स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने के आदेश का ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने आधिकारिक तौर पर विरोध किया है। योग गुरु रामदेव हैदराबाद में 3 जनवरी को उस सरकारी प्रोग्राम में मौजूद थे, जहां से सूर्य नमस्कार की शुरुआत हुई थी, जबकि 2015 में इन्हीं रामदेव ने कहा था कि वेदों में सूर्य नमस्कार का जिक्र नहीं है।
सोशल मीडिया पर गैर मुस्लिमों ने भी सवाल किए हैं कि आजादी की लड़ाई से सूर्य नमस्कार का क्या संबंध है। किसी स्वतंत्रता सेनानी ने अपने संघर्ष के दौरान कभी सूर्य नमस्कार का जिक्र नहीं किया। 3 जनवरी को, आयुष मंत्रालय ने योगासन के अभ्यास के माध्यम से फिटनेस की संस्कृति बनाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार पहल शुरू की थी।
सूर्य नमस्कार का वेदों में जिक्र नहीं, मुस्लिम बोर्ड ने किया विरोध
- धर्म
- |
- 29 Mar, 2025
सूर्य नमस्कार का मुस्लिम बोर्ड ने जिस तरह विरोध किया है, उसके बाद देशभर में इस पर बहस छिड़ गई है। कुछ टीवी चैनल बीजेपी के मुकाबले सभी विपक्षी दलों को इसका विरोधी बता कर डिबेट आयोजित कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला जानिए इस रिपोर्ट से।
