तेलंगाना सरकार ने 1 अक्टूबर से अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिए आरक्षण 6 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करने की घोषणा की है। यह आरक्षण सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगा। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। तेलंगाना में आदिवासी राज्य की आबादी का 10 फीसदी हैं।
केंद्र के न चाहते हुए भी तेलंगाना में अनुसूचित जनजाति कोटा 10%
- तेलंगाना
- |
- |
- 1 Oct, 2022
तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव सरकार ने अनुसूचित जनजाति का सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में रिजर्वेशन 6 से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार के पास एक बिल इस संबंध में राव सरकार ने बहुत पहले भेजा था, लेकिन राव सरकार का आऱोप है कि केंद्र ने उस प्रस्ताव को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया। तेलंगाना में आदिवासी आबादी काफी है, उन्हें इस बढ़े हुए कोटे का लाभ मिलेगा। यह अलग बात है कि कल को कोई कोर्ट में जाए और कोर्ट इस पर स्टे लगा दे।
