तेलंगाना सरकार ने 1 अक्टूबर से अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिए आरक्षण 6 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करने की घोषणा की है। यह आरक्षण सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगा। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। तेलंगाना में आदिवासी राज्य की आबादी का 10 फीसदी हैं।