कांग्रेस तेलंगाना जीतने के लिए तैयार दिख रही है। 2014 में राज्य के गठन के बाद यह पहली जीत होगी। हालांकि राज्य में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बहुत कामयाब रही थी लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को अपनी जीत की संभावनाओं के बारे में ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन उसने कुछ कदम उठाए और उसके बेहतर नतीजे अब सामने आ रहे हैं।
तेलंगाना का किला कांग्रेस ने कैसे फतह किया, जीत की खास वजहें
- तेलंगाना
- |
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस हालांकि हिन्दी बेल्ट में इस चुनाव में पीछे रह गई लेकिन दक्षिण भारत में उसकी जीत का सिलसिला कर्नाटक के बाद तेलंगाना में भी जारी है। तेलंगाना की जीत का श्रेय रेवंत रेड्डी को दिया जा रहा है, जिन्हें कांग्रेस ने जिम्मेदारी सौंपी तो उन्होंने करिश्मा कर दिखाया। इसके अलावा भी कई और वजहें इस जीत की जिम्मेदार हैं। जानिएः
