तेलंगाना कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी की वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 13 नेताओं ने रविवार को इस्तीफ़ा दे दिया है। इन नेताओं में शामिल उत्तम कुमार ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे गए इस्तीफे के पत्र में कहा है कि राज्य की केसीआर सरकार तानाशाही कर रही है और इससे लड़ने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है।
तेलंगाना कांग्रेस में गुटबाजी, पीसीसी के 13 नेताओं का इस्तीफ़ा
- तेलंगाना
- |
- 19 Dec, 2022
इस्तीफ़ा देने वाले नेताओं ने क्या आरोप लगाए हैं? अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी क्या पार्टी को भारी पड़ेगी।

लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 50 फीसद से ज्यादा सदस्य ऐसे हैं जो हाल ही में टीडीपी से कांग्रेस में आए हैं और इससे ऐसे नेता निराश हैं जो कांग्रेस के लिए कई सालों से काम कर रहे हैं।
इस्तीफा देने वालों में विधायक दानासारी अनुसुइया और पूर्व विधायक वेम नरेंद्र रेड्डी भी शामिल हैं।