तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नये सीएम होंगे। उनको मंगलवार को सीएलपी यानी विधानसभा में सदन का नेता चुन लिया गया। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी घोषणा की। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पर कयासों का सिलसिला अब थम जाएगा।
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नये सीएम, गुरुवार को शपथ
- तेलंगाना
- |
- 5 Dec, 2023
तेलंगाना में जिस नाम पर मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा थी उसको लेकर अब फ़ैसला ले लिया गया है। जानिए, कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या कहा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि रेवंत रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल के नए प्रमुख होंगे। वेणुगोपाल ने कहा, 'वह अनुभवी हैं, सभी के साथ काम करते हैं और पहले ही तेलंगाना के लोगों को गारंटी के साथ वादा कर चुके हैं।'