ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है और पिछली बार मिलीं 4 सीटों के मुक़ाबले इस बार उसे 48 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर, तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस को ख़ासा नुक़सान हुआ है और पिछली बार मिलीं 99 सीटों के मुक़ाबले वह 56 पर आकर टिक गई है।
ग्रेटर हैदराबाद: टीआरएस को नुक़सान, बीजेपी का शानदार प्रदर्शन
- तेलंगाना
- |
- 29 Mar, 2025
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस को ख़ासा नुक़सान हुआ है।

चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी पर लगातार हमले करने से बीजेपी का प्रदर्शन तो सुधरा है लेकिन इससे ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम यानी मजलिस की सियासी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है और वह पिछली बार के ही बराबर 44 सीटें लाई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफ़ा
कांग्रेस को सिर्फ़ 2 सीटों पर जीत मिली है और इसके बाद उसके प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। कांग्रेस को पिछली बार भी 2 ही सीटें मिली थीं। कुछ साल पहले तक अविभाजित आंध्र प्रदेश में सरकार चला चुकी टीडीपी को पिछली बार एक सीट मिली थी लेकिन इस बार उसका खाता भी नहीं खुला है।