ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने तेलंगाना में 'ऑपेरशन लोटस' शुरू कर दिया है। बीजेपी का मुख्य निशाना कांग्रेस और टीआरएस के वे नेता हैं जो पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं। तेलंगाना के कई कांग्रेस नेता अब यह मानने लगे हैं कि राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस का एकमात्र विकल्प बीजेपी ही है। यही वजह है कि बीजेपी ने सबसे पहले कांग्रेस के नेताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश शुरू कर दी है। बीजेपी को ऑपेरशन लोटस में कामयाबी भी मिलती नज़र आ रही है।
अब तेलंगाना में 'ऑपेरशन लोटस' चला रही बीजेपी
- तेलंगाना
- |
- |
- 8 Dec, 2020

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने तेलंगाना में 'ऑपेरशन लोटस' शुरू कर दिया है।
दक्षिण भारत में 'लेडी अमिताभ' के नाम से मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री विजयशान्ति ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। वैसे तो विजयशान्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बीजेपी से ही की थी, लेकिन कुछ सालों बाद वे बीजेपी को अलविदा कहकर टीआरएस में शामिल हो गयी थीं।