तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने एक बार फिर मुसलमानों के खिलाफ नफरती बयानबाजी की है। बंडी संजय कुमार ने कहा है कि जब पूरी तरह राम राज्य आ जाएगा तो उर्दू भाषा को बैन कर दिया जाएगा। उन्होंने देश में हुए बम धमाकों के लिए मदरसों को जिम्मेदार ठहराया।
राम राज्य आया तो उर्दू पर बैन लगा देंगे: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष
- तेलंगाना
- |
- 26 May, 2022
इस तरह के बयानों के जरिये क्या बीजेपी तेलंगाना में ध्रुवीकरण का माहौल बनाना चाहती है जिससे उसे अगले साल के विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सके?

बंडी संजय कुमार इससे पहले भी तमाम तरह की बेसिर पैर की बातें करते रहे हैं।
बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए बंडी संजय कुमार ने कहा कि जहां भी मस्जिदों की खुदाई होगी, वहां शिवलिंग मिलेंगे।