क्या कोई इंसान इतना नीचे गिर सकता है कि वह किसी के पानी पीने के टैंक में मल डाल दे। लेकिन ऐसा तमिलनाडु के एक गांव में हुआ है। गांव का नाम वेंगईवयाल है और यह पुडुकोट्टई जिले में है। निश्चित रूप से जातीय आधार पर नफरत और घृणा का यह घिनौना मामला है।
शर्मनाक: तमिलनाडु के गांव में दलितों के पीने के पानी के टैंक में डाला मल
- तमिलनाडु
- |
- |
- 29 Dec, 2022
जातीय आधार पर नफरत के इस मामले में 10 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले टैंक के अंदर से भारी मात्रा में मल मिला। इस वजह से टैंक का पानी पीला हो गया था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

कैसे चला पता?
वेंगईवयाल गांव के लोगों ने शिकायत की थी कि पिछले कुछ दिनों में गांव में कई बच्चे बीमार पड़ गए हैं। डॉक्टर ने बताया कि पीने का पानी इसके पीछे एक वजह हो सकती है। इसके बाद कुछ लोग पानी पीने के टैंक पर चढ़े और अंदर देखा।
एनडीटीवी के मुताबिक, 10 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले टैंक के अंदर से भारी मात्रा में मल मिला। इस वजह से टैंक का पानी पीला हो गया था।