loader

सत्य कड़वा होता है, लेकिन सत्य जरूरी भी होता हैः पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के थूथुकडी में 17,300 करोड़ रुपये के विकासात्मक प्रोजेक्टों की नींव रखी है। यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने राज्य की डीएमके सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। 
उन्होंने कहा कि, सत्य कड़वा होता है, लेकिन सत्य जरूरी भी होता है। मैं यूपीए सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगा रहा हूं। जो प्रोजेक्ट्स मैं आज लेकर आया हूं, ये दशकों से यहां के लोगों की मांग थी।
आज जो यहां सत्ता में हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी। वे बातें तमिलनाडु की करते हैं, लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी। आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस राज्य का भाग्य लिखने के लिए एक सेवक बनकर आया हूं।
उन्होंने कहा कि, आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति की नई इबारत लिख रहा है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास हो रहा है. ये परियोजनाएँ विकसित भारत के रोडमैप का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
इन घटनाक्रमों में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना भी देखी जा सकती है। ये परियोजनाएं शायद थूथुकुडी में होंगी, लेकिन ये पूरे भारत में कई स्थानों पर विकास को गति भी देंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि, आज, हम 'विकसित भारत' बनाने के मिशन पर हैं और हमें ध्यान रखना चाहिए कि इसमें 'विकसित तमिलनाडु' की बहुत बड़ी भूमिका है। आज वीओ चिदंबरनार पोर्ट के लिए आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल का शिलान्यास किया गया है। इस प्रोजेक्ट में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि, मैं आज जो प्रोजेक्ट लेकर आया हूं, वो दशकों से यहां के लोगों की मांग थी।आज भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल फेरी लॉन्च हो गई है। यह नौका जल्द ही काशी की गंगा नदी में भी संचालित होगी। ये एक प्रकार से तमिलनाडु के लोगों की ओर से काशी के लोगों को बहुत बड़ा उपहार है।

उन्होंने कहा कि, रेलवे, राजमार्ग और जलमार्ग अलग-अलग विभाग लग सकते हैं, लेकिन इन सभी बुनियादी ढांचे के पहलुओं का एक ही उद्देश्य है, और वह है बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना, बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और तमिलनाडु में उद्योगों के लिए बेहतर अवसर पैदा करना। 

आज तमिलनाडु में आधुनिक कनेक्टिविटी नई ऊंचाइयों पर है। पिछले 10 वर्षों में, तमिलनाडु में 1,300 किलोमीटर तक रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। साथ ही, इसी अवधि में 2,000 किमी रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है।
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सैकड़ों फ्लाईओवर और अंडरपास विकसित किए गए हैं। साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर सभी आधुनिक सुविधाओं का अस्तित्व भी सुनिश्चित किया गया है।
तमिलनाडु से और खबरें

नई ताकत के साथ तमिलनाडु की सेवा करूंगा

पीएम ने कहा कि, कई अखबार और टीवी चैनल केंद्र सरकार के इन विकासात्मक कदमों को प्रसारित करना चाहेंगे, लेकिन इस राज्य के शासक उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगे।
इसके बावजूद हम तमिलनाडु की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।' हम विकास का काम रुकने नहीं देंगे। केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों से बढ़ती कनेक्टिविटी तमिलनाडु में 'ईज ऑफ लिविंग' सुनिश्चित कर रही है।
मैं जो कुछ भी कह रहा हूं वह न तो किसी राजनीतिक विचारधारा का है, न ही मेरी अपनी विचारधारा का है, वह सिर्फ विकास का है... विकास के कार्यों का है!
मुझे यकीन है कि आने वाले समय में तमिलनाडु विकास की उच्च गति को अपनाएगा। जब देश हमें तीसरी बार सेवा करने का मौका देगा तो मैं नई ताकत के साथ तमिलनाडु की सेवा करूंगा।
यह मेरी गारंटी है! मैं तमिलनाडु के लोगों के प्यार, उत्साह और उत्साह को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। आपका ये प्यार, ये आशीर्वाद, विकास करके ब्याज सहित लौटाऊंगा!
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें