तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेज एक फ़रवरी से खोले जाएँगे। इसके साथ ही शुक्रवार से रात का कर्फ्यू भी हटा लिया जाएगा। कोरोना वायरस मामले बढ़ने और नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से चिंताएँ बढ़ने के कारण राज्य में कई तरह की पाबंदियाँ लगाई गई थीं।
तमिलनाडु में स्कूल, कॉलेज 1 फरवरी से खुलेंगे; कल से रात का कर्फ्यू ख़त्म
- तमिलनाडु
- |
- 27 Jan, 2022
कोरोना संक्रमण के मामले कम आने के बाद तमिलनाडु में प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की गई है। जानिए, स्टालिन सरकार ने क्या घोषणा की है।

संक्रमण के तेजी से फैलने की चिंताओं के बीच राज्य सरकार ने ऐहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज तो बंद किए ही थे, इसके साथ ही रात के कर्फ्यू की घोषणा भी की गई थी। ज़्यादा संख्या में लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा दी गई थी और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों व दूसरी गई गतिविधियों में लोगों की संख्या को सीमित कर दिया गया था। अब इन नियमों में काफी ढील दी गई है।