कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने के एलान के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच कड़वाहट पैदा हो गई है। कांग्रेस में जी-23 गुट के नेताओं ने आज़ाद को खुले दिल से बधाई दी वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने उन्हें पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की तरह सम्मान लौटाने की नसीहत देते हुए उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।