तमिलनाडु सरकार ने सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ और नफ़रत पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा प्रयास शुरू किया है। इसने एक ऐसी फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने का आदेश दिया है जो सिर्फ़ पोस्टों की पड़ताल ही नहीं करेगी, बल्कि ग़लत सूचना, नफ़रत फैलाने वाले भाषण और फ़र्ज़ी ख़बरों फैलाने वालों पर कार्रवाई भी करेगी। इसके लिए एक पूरा सेट-अप तैयार किया गया है।
तमिलनाडु ने बनायी फैक्ट चेकिंग यूनिट, कार्रवाई के लिए होगी स्वतंत्र
- तमिलनाडु
- |
- 3 Nov, 2023
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़, नफ़रत वाले भाषण या इसी तरह की फे़क सूचनाओं पर कार्रवाई के लिए तमिलनाडु सरकार ने बड़ी पहल की है। जानिए, कैसे निपटेगा जाएगा ऐसी चीजों से।

तमिलनाडु सरकार ने इस फैक्ट चेकिंग यूनिट के लिए एक बड़ी टीम की तो घोषणा की ही है, साथ में इसके लिए बड़ा बजट देने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही यह यूनिट कार्रवाई करने के लिए भी स्वायत्त होगी। ख्यात तमिल यूट्यूबर इयान कार्तिकेयन यूनिट का नेतृत्व करेंगे। वह लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर फैक्ट चेकिंग चैनल चलाते हैं। फैक्ट चेकिंग यूनिट का मिशन डायरेक्टर बनाए जाने पर इयान कार्तिकेयन ने कहा है कि नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ना हर किसी का काम है।