तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में प्रताड़ित करते हुए एक शख्स का दांत तोड़ दिया गया। इस मामले में आईपीएस अफसर का नाम सामने आया है। तमिलनाडु सरकार ने बलवीर सिंह नामक इस आईपीएस को निलंबित कर दिया है। पुलिस हिरासत में यातना के मामलों में अभी तक निचले स्तर के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के नाम आते रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु के के मामले में आईपीएस का नाम आया है। नेशनल कैंपेन अगेंस्ट टॉर्चर की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 के दौरान भारत में हिरासत में 1,731 लोगों की मौत हुईं। इस रिपोर्ट ने द हिंदू के एक संपादकीय को कोट करते हुए लिखा है कि अफसोस की बात है कि पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत दुश्मनी निपटाने के लिए अपनी शक्ति और अधिकार का उपयोग करते हैं।
थाने में IPS अफ़सर ने क़ैदियों के दाँत प्लास से उखाड़े !
- तमिलनाडु
- |
- |
- 30 Mar, 2023
आमतौर पर निचले स्तर के पुलिस अधिकारी ही पुलिस थानों में यातना देने के लिए कुख्यात रहे हैं। लेकिन अब आईपीएस अफसर भी इन यातना शिविरों में जाकर मामूली आरोपियों के दांत तोड़ने लगे हैं। तमिलनाडु में ऐसा ही मामला सामने आया है और अफसर को महज निलंबित कर जिम्मेदारी पूरी कर ली गई है।
