डीएमके ने अपने उस नेता पर पार्टी से निकालने की कार्रवाई की है, जिसने फिल्म एक्ट्रेस खुशबू सुंदर और राज्यपाल आरएन रवि पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। यह कार्रवाई असत्यापित वीडियो सामने आने के बाद की गई। शिवाजी कृष्णमूर्ति नामक व्यक्ति ने जनवरी में राज्यपाल को धमकी दी थी। उस समय पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
तमिलनाडुः एक्ट्रेस खुशबू और राज्यपाल पर टिप्पणी करने वाला डीएमके से बाहर
- तमिलनाडु
- |
- 29 Mar, 2025
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अपने उस नेता को डीएमके से बाहर कर दिया है, जिसने बीजेपी नेता और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर और राज्यपाल पर कथित अभद्र टिप्पणियां की थीं। अभी तक वो सिर्फ निलंबित था। लेकिन खुशबू ने बयान देकर इसमें स्टालिन से हस्तक्षेप की मांग की थी।
