कनाडा के सरे में खालिस्तानी आतंकवादी, हरदीप सिंह निज्जर को टारगेटेड गोलीबारी में मार गिराया गया। निज्जर को पहले हिंसा और विध्वंसक गतिविधियों के विभिन्न कृत्यों में शामिल होने के कारण भारत सरकार ने 'वांछित आतंकवादी' घोषित किया था। हाल ही में, निज्जर का नाम भारत सरकार द्वारा जारी एक सूची में भी शामिल किया गया था, जिसमें 40 अन्य नामित आतंकवादियों के नाम थे।