दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि वह राजनीतिक पार्टी लॉन्च नहीं करेंगे। इससे पहले उन्होंने 3 दिसंबर को कहा था कि वह 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे और जनवरी में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। लेकिन ख़राब स्वास्थ्य के चलते उन्हें यह फ़ैसला लेना पड़ा है।
पार्टी लॉन्च नहीं करूंगा, गिरता स्वास्थ्य ईश्वर की चेतावनी: रजनीकांत
- तमिलनाडु
- |
- 29 Dec, 2020
दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि वह राजनीतिक पार्टी लॉन्च नहीं करेंगे।

रजनीकांत दो दिन पहले ही अस्पताल से वापस घर आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनका गिरता स्वास्थ्य ईश्वर की चेतावनी है। लोगों के दिलों पर राज करने वाले इस अभिनेता ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि जो लोग उन पर भरोसा करते हैं उन्हें ऐसा लगे कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया।