तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की राजनीति में अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी की एंट्री हो गई। उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने राज्य की 234 सीटों वाली विधानसभा में 154 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बाक़ी की सीटों पर उसके गठबंधन के दो सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। दो अन्य पार्टियाँ- अखिल भारतीय समथुवा मक्कल काची और इंदिया जनानायगा काची हैं जो 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।