चेन्नई में बारिश आफ़त बनकर आई है। राज्य में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इसने अब तक 14 लोगों की जान ले ली है। हालात ये हैं कि शहर के निचले इलाक़ों में स्थित दुकानों, घरों में पानी भर गया है। बारिश के साथ ही तेज़ हवाएं भी चल रही हैं। बताया जा रहा है कि औसत से 50 फ़ीसद ज़्यादा बारिश हुई है।