तमिलनाडु में बाप-बेटे की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के मामले में शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर चोट थीं। घटना तूतूकुड़ी जिले के सातनकुलम कस्बे की है। पिता का नाम पी. जेयाराज (62) और बेटे का नाम जे. बेनिक्स (32) था। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित और एक इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है।