डीएमके सांसद ए राजा के बयान का मामला तूल पकड़ गया है। सांसद ए राजा ने रविवार को तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की मौजूदगी में अलग तमिलनाडु की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन अन्ना दुराई बनना चाहते हैं लेकिन केंद्र सरकार उन्हें पेरियार बनने पर मजबूर कर रही है। अलगाववादी भावनाओं को बढ़ावा देने वाले इस बयान को लेकर विपक्ष के कई लोगों ने इस बयान की आलोचना की।