डीएमके सांसद ए राजा के बयान का मामला तूल पकड़ गया है। सांसद ए राजा ने रविवार को तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की मौजूदगी में अलग तमिलनाडु की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन अन्ना दुराई बनना चाहते हैं लेकिन केंद्र सरकार उन्हें पेरियार बनने पर मजबूर कर रही है। अलगाववादी भावनाओं को बढ़ावा देने वाले इस बयान को लेकर विपक्ष के कई लोगों ने इस बयान की आलोचना की।
सांसद ए राजा ने कहा- अलग तमिलनाडु चाहिए, बीजेपी का विरोध
- तमिलनाडु
- |
- |
- 29 Mar, 2025
डीएमके सांसद ए राजा ने अलग तमिलनाडु का मुद्दा छेड़कर विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने जहां इसकी कड़ी निन्दा की है, वहीं तमाम लोग ्अब पेरियार को याद कर रहे हैं। जो अलग तमिल पहचान की बात करते रहे हैं और पूरी द्रविड़ राजनीति को उसी तरह आकार देने में सफल रहे।
