प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में फिर से सेंध लगने का मामला सामने आया है। आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर के पास काले गुब्बारे उड़ते हुए देखे गए। यह आम प्रोटोकॉल है कि प्रधानमंत्री के दौरे वाली या उसके आसपास की जगह पर कुछ भी संदिग्ध चीजें नहीं होनी चाहिए। इससे पहले हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला तब सामने आया था जब कथित तौर पर किसानों के प्रदर्शन के कारण एक फ्लाइओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला काफी देर तक रुका रहा था।