आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद कालिसेट्टी अप्पलनायडु की एक घोषणा ने राज्य में तहलका मचा दिया है। एक कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि यदि कोई महिला तीसरे बच्चे को जन्म देती है और वह बच्ची होती है, तो उन्हें अपनी सैलरी से 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, अगर तीसरा बच्चा लड़का हुआ, तो महिला को एक गाय दी जाएगी।
आंध्र प्रदेशः क्या तीसरे बच्चे की योजना का संबंध परिसीमन से है?
- आंध्र प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Mar, 2025
आंध्र प्रदेश के टीडीपी सांसद कालिसेट्टी अप्पलानायडू की तीसरे बच्चे के लिए 50,000 रुपये या गाय देने की पेशकश ने आंध्र प्रदेश में हलचल मचा दी है। इसका संबंध राज्या में घटती जनसंख्या और परिसीमन से भी जोड़ा जा रहा है।

अप्पलनायडु की यह घोषणा राज्य में वायरल हो गई है।आंध्र प्रदेश में घटती युवा आबादी और इसे बढ़ाने की जरूरत पर चर्चा तेज हो गई है। मीडिया से बात करते हुए अप्पलनायडु ने कहा, "मेरी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायडु के उन आह्वानों का अनुसरण करती है, जिसमें जनसंख्या वृद्धि के लिए कदम उठाने और तीसरे बच्चे के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की बात कही गई है। हम महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील कर रहे हैं और अगर तीसरा बच्चा पैदा होता है तो हम प्रोत्साहन देंगे।"
- Chandra Babu Naidu
- Andhra Pradesh
- Andhra News
- Andhra third child policy