रविवार को तमिलनाडु पहुँचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कथित तौर पर भविष्य में किसी तमिल को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की और वह निशाने पर आ गए। सूत्रों से आई इस ख़बर पर स्टालिन ने सोमवार को अमित शाह पर तंज कसा और पूछा कि आपकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है क्या!
स्टालिन का अमित शाह पर तंज- 'आप पीएम मोदी से ग़ुस्से में क्यों है?'
- तमिलनाडु
- |
- 12 Jun, 2023
'तमिलनाडु से प्रधानमंत्री होना चाहिए।' इस सुझाव पर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। जानिए, आख़िर स्टालिन ने अमित शाह पर तंज क्यों कसा।

एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 'प्रधानमंत्री के रूप में तमिलनाडु के व्यक्ति' की टिप्पणी पर कटाक्ष किया और कहा कि भाजपा नेता 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज क्यों हैं'। स्टालिन ने आज अमित शाह की टिप्पणियों के जवाब में कहा, 'मैं उनके सुझाव का स्वागत करता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि मोदी से उनको क्या दिक्कत है।'