इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का 86 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और 10 जून को उन्‍हें मिलान के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। बर्लुस्कोनी कुछ समय से ल्यूकेमिया से पीड़ित थे। हाल ही में उनके फेफड़ों में संक्रमण भी हो गया था।