दक्षिण भारत में ब्राह्मणवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष का बिगुल फूंकने वाले सुधारवादी -अनीश्वरवादी-दलित पिछड़ों के बडे नेता पेरियार ने क्या राम-सीता को अपमानित किया था? क्या उनकी अगुआई में चल रहे जुलूस में राम-सीता की बिना कपड़ों वाली तसवीरें रखी गई थीं और क्या उन तसवीरों को चप्पलों की माला पहनाया गया था?