कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी मोदी सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ जल्द ही देश भर के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान वह अर्थव्यवस्था की ख़राब हालत के साथ ही नागरिकता संशोधन क़ानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) व अन्य कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। अंग्रेजी अख़बार ‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ के मुताबिक़, पार्टी के एक नेता ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की 11 जनवरी को हुई बैठक में यह फ़ैसला किया गया। पार्टी नेता ने बताया कि इस दौरान राहुल गाँधी किसानों, आदिवासियों, ग्रामीणों, छोटे और मंझले व्यापरियों, उद्योगपतियों और पेशेवरों की समस्याओं को भी उठाएंगे।
देश भर के दौरे पर निकलेंगे राहुल, आर्थिक हालात पर मोदी सरकार को घेरेंगे
- देश
- |
- 27 Jan, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी मोदी सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ जल्द ही देश भर के दौरे पर निकलेंगे।
