नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में चल रहा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस क़ानून को लेकर अपना जोरदार विरोध दर्ज करा चुके हैं। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा ने पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चिट्ठी लिखी थी। पवन वर्मा ने नागरिकता क़ानून के अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन करने को लेकर भी सवाल उठाये थे। लेकिन इस पर नीतीश ने अब बेहद सख़्त जवाब जवाब दिया है।
प्रशांत और पवन को पहले ही अल्टीमेटम दे चुके थे नीतीश
- बिहार
- |
- |
- 6 Mar, 2021

नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में चल रहा घमासान थमता नहीं दिख रहा है।