नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हुई रैलियों के दौरान पूरे देश भर में विशेषकर उत्तर प्रदेश में पुलिस की ज़्यादती की ख़बरें आईं। उसी दौरान दिल्ली में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस के समर्थन में न सिर्फ़ ख़ुद खड़े हुए बल्कि लोगों से भी पुलिस के पक्ष में नारे लगवाए। तब यह सवाल उठा था कि क्या पुलिस के पक्ष में हज़ारों लोगों के बीच प्रधानमंत्री के नारे लगवाने से कहीं पुलिस निरंकुश तो नहीं हो जाएगी। वैसा ही कुछ हैदराबाद में देखने को मिला है। नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हैदराबाद पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोक दिया और दिल्ली वापस भेज दिया।
नागरिकता क़ानून: विरोध बर्दाश्त करने को तैयार नहीं पुलिस, चंद्रशेखर को रोका
- देश
- |
- |
- 6 Mar, 2021

ऐसा लग रहा है कि पुलिस नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में आवाज़ उठाने वालों को बर्दाश्त करने के लिये तैयार ही नहीं है। वह डंडे के दम पर आवाज़ को दबा देना चाहती है।