फ़िल्म अदाकारा दीपिका पादुकोण जेएनयू में नक़ाबपोश गुंडों द्वारी की गई गुंडई के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे जेएनयू के छात्रों के समर्थन में क्या पहुंच गईं, दक्षिणपंथी ट्रोल आर्मी से लेकर बीजेपी नेता और केंद्र सरकार के मंत्री तक उनके पीछे पड़ गये हैं। दीपिका के पुराने वीडियो को निकालकर शेयर किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वह तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कह चुकी हैं। बीजेपी में अहम पदों पर बैठे कई नेताओं ने दीपिका को जेहादी, पाकिस्तान परस्त और टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया है।