चुनावी राज्य तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके) गठबंधन ने सीटों का बंटवारा कर दिया है। बंटवारे में बीजेपी को इस बार 20 सीट दी गई हैं जबकि गठबंधन में शामिल एक और दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) को 23 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा कन्याकुमारी सीट भी बीजेपी के खाते में गई है। इस सीट पर लोकसभा का उपचुनाव होना है। कांग्रेस सांसद वसंत कुमार के निधन से यह सीट खाली हुई है। तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं।