पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मंगलवार शाम को अपना भाषण संसद में दिया। मोदी का भाषण सिर्फ आंकड़े देकर विपक्ष का मजाक उड़ाने तक सीमित रहा। प्रधानमंत्री ने राहुल और समूचे गांधी परिवार पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जमकर हमला बोला।
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार 3 फरवरी को बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में चुनाव आयोग पर जबरदस्त हमला किया। राहुल का हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर था। उन्होंने बेरोजगारी, संविधान और आरएसएस का भी जिक्र किया।