मणिपुर से एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आई हैं।  शुक्रवार की सुबह करीब 4.30  बजे उखरुल के एक पास स्थित एक गांव में गोलीबारी हुई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक यहां हुई इस हिंसा में गांव के 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। कुकी समुदाय के संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के प्रवक्ता का कहना है कि मैतेई लोगों के इस हमले में 26 साल का जामखोगिन, 35 साल का थांगखोकाई और 24 साल का हॉलेंसन की मौत हो गई है।