क्या कोई इंसान इतना नीचे गिर सकता है कि वह किसी के पानी पीने के टैंक में मल डाल दे। लेकिन ऐसा तमिलनाडु के एक गांव में हुआ है। गांव का नाम वेंगईवयाल है और यह पुडुकोट्टई जिले में है। निश्चित रूप से जातीय आधार पर नफरत और घृणा का यह घिनौना मामला है।