तेलंगाना की सियासत में एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) और बीजेपी के नेताओं के बीच टकराव हुआ है। बीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने निजामाबाद से बीजेपी के सांसद धर्मपुरी अरविंद को छिछोरा कहा है और यह भी कहा कि वह उन्हें चप्पलों से पीटेंगी।
केसीआर की बेटी ने बीजेपी सांसद से कहा- चप्पलों से पीटूंगी
- तेलंगाना
- |
- |
- 19 Nov, 2022
के. कविता और बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद के बीच यह टकराव आखिर क्यों हुआ। बता दें कि तेलंगाना में कुछ महीनों के बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार बीजेपी और टीआरएस के बीच सीधा मुकाबला होना है।

के. कविता ने कहा कि बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद कीचड़ की तरह हैं, हम कीचड़ पर पत्थर नहीं मारते, वह छिछोरे किस्म के व्यक्ति हैं और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह का व्यक्ति बीजेपी में है।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सांसद इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे तो वह उन्हें निजामाबाद के चौराहे पर चप्पलों से पीटेंगी। उन्होंने चेताया कि बीआरएस इस मामले में शांत नहीं रहेगी।