तेलंगाना की सियासत में एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) और बीजेपी के नेताओं के बीच टकराव हुआ है। बीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने निजामाबाद से बीजेपी के सांसद धर्मपुरी अरविंद को छिछोरा कहा है और यह भी कहा कि वह उन्हें चप्पलों से पीटेंगी।