आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह तिहाड़ जेल में अपनी मसाज करा रहे हैं। बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोल दिया है। बताना होगा कि सत्येंद्र जैन को इस साल जुलाई में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था और अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन के पैरों की मालिश कर रहा है और वह बिस्तर पर लेटे हुए कुछ कागज पढ़ रहे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा है कि सत्येंद्र जैन के लिए तिहाड़ जेल के सभी नियमों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है और उन्हें हेड मसाज और फुट मसाज सहित कई सुविधाएं दी जा रही हैं।
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर ताबड़तोड़ हमले किए। गौरव भाटिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं, जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानूनों को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के काले धन की जो तिजोरी है, उस तिजोरी का पासवर्ड सत्येंद्र जैन के पास है। आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले। जेल में भी वसूली कंपनी चालू है, जेल के अंदर भी ये लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
बीजेपी की घटिया हरकत: सिसोदिया
इस मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा है कि सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं। उनको डॉक्टर ने रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है। कोविड के बाद से उनके फेफड़ों में पैच है जो अभी ठीक नहीं हुआ है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन को झूठे मुकदमे में फंसा कर छह महीने से जेल में बंद करके रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी इतनी घटिया हरकत पर उतर आई है कि किसी इंसान को उसकी बीमारी में दिए जा रहे इलाज की सीसीटीवी फुटेज को गलत तरीके से बाहर निकाल कर उसकी बीमारी का मजाक बना रही है।
सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी और गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए जीतना मुश्किल हो रहा है इसलिए वह सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक बनाकर जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसी इंसान की बीमारी का मजाक बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश करना इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता।
आम आदमी पार्टी पर हमले
बताना होगा कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव के प्रचार के बीच बीजेपी आए दिन आम आदमी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। पिछले दिनों उसने आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदारों को एमसीडी चुनाव में टिकट के बदले पैसे लेने के आरोप में घेरा था। शुक्रवार को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का कथित स्टिंग वीडियो जारी किया था और इसके जरिए आरोप लगाया था कि मुकेश गोयल एक जूनियर इंजीनियर से रिश्वत मांग रहे हैं।
अपनी राय बतायें