तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और राज्य की डीएमके सरकार के बीच लड़ाई तेज हो गई है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें गेट आउट रवि लिखा गया है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि टि्वटर पर यह हैशटैग नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि सोमवार को तमिलनाडु की विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ था और राज्यपाल ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था।
तमिलनाडु: राज्यपाल के खिलाफ लगे गेट आउट के पोस्टर, विरोध तेज
- तमिलनाडु
- |
- |
- 10 Jan, 2023
तमिलनाडु की विधानसभा से वॉक आउट करने के बाद राज्यपाल के द्वारा पोंगल के त्योहार के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्टालिन को तमिल भाषा में भेजे गए निमंत्रण पत्र में तमिलनाडु के बजाय थमिझगम शब्द के प्रयोग को लेकर सरकार और राजभवन के बीच लड़ाई तेज हो गई है।

ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें स्पीकर से कहा गया था कि वह राज्यपाल के अभिभाषण के उसी हिस्से को रिकॉर्ड पर लें जिसे राज्य सरकार ने तैयार किया है और उस हिस्से को रिकॉर्ड से निकाल दें या छोड़ दें, जिसे राज्यपाल ने अपने आप जोड़ा है।
इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद राज्यपाल आरएन रवि नाराज हो गए थे और विधानसभा से बाहर चले गए।