भोपाल के बी.टेक के छात्र निशांक राठौर की ‘सुसाइड मिस्ट्री’ की गुत्थी 36 घंटे बाद भी नहीं सुलझ पायी है। शहर से करीब 48 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर छात्र के मिले शव के अलावा उसके ही मोबाइल फोन से पिता को भेजे गये कट्टर धार्मिक संदेशों एवं सोशल मीडिया पर अपलोड हुई पोस्टों ने पूरे मसले को सनसनीखेज और पेचीदा बनाया हुआ है।
बी.टेक छात्र निशांक की सुसाइड मिस्ट्री ने पुलिस को उलझाया!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 26 Jul, 2022

निशांक की मौत कैसे हुई, यह एक बड़ा सवाल है। क्या उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई?
बता दें, भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज के बी.टेक के छात्र निशांक राठौर का शव राजधानी से 48 किलोमीटर दूर रायसेन जिले के बरखेड़ा चौकी के रेलवे ट्रैक पर रविवार की शाम को मिला था। शव मिलने वाले स्थान से करीब 100 मीटर दूर निशांक का दोपहिया वाहन खड़ा मिला था।
मूलतः सिवनी मालवा का रहने वाला निशांक भोपाल में रहकर पढ़ रहा था। उसके पिता सहकारिता विभाग में ऑडिटर हैं। निशांक की दो बहनें हैं।