भोपाल के बी.टेक के छात्र निशांक राठौर की ‘सुसाइड मिस्ट्री’ की गुत्थी 36 घंटे बाद भी नहीं सुलझ पायी है। शहर से करीब 48 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर छात्र के मिले शव के अलावा उसके ही मोबाइल फोन से पिता को भेजे गये कट्टर धार्मिक संदेशों एवं सोशल मीडिया पर अपलोड हुई पोस्टों ने पूरे मसले को सनसनीखेज और पेचीदा बनाया हुआ है।