मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बी.टेक छात्र की संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझा ली गई है। पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ़ टिप्पणी अथवा इस्लाम धर्म के कथित अपमान की वजह से निशांक को मौत के घाट उतारे जाने का संदेह गलत साबित हुआ है। तमाम प्रमाणों के बाद एसआईटी ने मौत का कारण आत्महत्या होना ही माना है। आत्महत्या की वजह छात्र के द्वारा बड़े पैमाने पर कर्ज लेना सामने आया है।
निशांक ने की थी आत्महत्या, सिर तन से जुदा वाली बात निकली झूठ
- मध्य प्रदेश
- |
- संजीव श्रीवास्तव
- |
- 30 Jul, 2022

संजीव श्रीवास्तव
निशांक राठौर की मौत के बाद तमाम तरह के सवाल उठे थे लेकिन अब यह सामने आया है कि निशांक ने आत्महत्या की थी। लेकिन उसने ऐसा क्यों किया?
बता दें, भोपाल से लगे नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा के मूल निवासी निशांक राठौर की बीते रविवार को रायसेन जिले के बरखेड़ा चौकी रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत लाश मिली थी।
भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रहे एवं भोपाल में ही रह रहे निशांक का राजधानी से 48 किलोमीटर दूर शव मिलने का यह मामला सनसनीखेज और संदेहास्पद बन गया था। क्योंकि उसके पिता उमाशंकर रघुवंशी ने कहा था कि, ‘धार्मिक कट्टरता को दर्शाने वाले तीन वॉट्स एप संदेश निशांक की मौत वाले दिन ही उन्हें मिले हैं।’