संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण और लोगों की जमीन हड़पने के चर्चित मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उसे नार्थ 24 परगना जिले के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आज उसे बसीरहाट कोर्ट में पेश किया जायेगा।
वह करीब 55 दिनों से फरार चल रहा था। उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाने के कारण कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हाईकोर्ट के कड़े रूख के कारण बंगाल पुलिस तेजी से सक्रिय हुई और 72 घंटे के अंदर शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।