पंजाब के जालंधर जिले के फिल्लौर सब डिवीजन के मंसूरपुर गांव में रविवार रात को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना हुई है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व कई अन्य नेताओं ने इसका वीडियो ट्वीट किया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।