गुजरात में कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज जनता से 8 बड़े वादे करके किया है। सोमवार को गुजरात पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने, दूध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी देने, किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ करने, 10 लाख रुपए तक मुफ़्त इलाज देने, कोरोना मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए देने, किसानों के बिजली बिल माफ करने, उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने जैसे बड़े वादे आम जनता से किए हैं।
गुजरात: राहुल ने रैली में जनता से कौन से 8 बड़े वादे किए?
- गुजरात
- |
- 5 Sep, 2022
गुजरात के चुनाव में क्या इस बार कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से हटा पाएगी? राज्य में दो दशक से बीजेपी सत्ता में है।

बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश की जनता से भी कांग्रेस ने 10 बड़े वादे किए थे। इन बड़े वादों में युवाओं को 5 लाख रोजगार, 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने जैसे वादे अहम हैं।
गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भी चुनाव लड़ रही हैं। आम आदमी पार्टी तो बड़े पैमाने पर प्रचार में जुटी हुई है।