दिल्ली में इस साल भी पटाखों के जलाए जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। राय ने कहा है कि दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।