मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीजेपी के एक निलंबित नेता के होटल को जिला प्रशासन ने डायनामाइट लगाकर गिरा दिया। निलंबित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता जगदीश यादव की हत्या के मामले में अभियुक्त है। सागर जिले में बीती 22 दिसंबर को जगदीश यादव नाम के शख्स को कार ने कुचल दिया था। जिससे जगदीश की मौत हो गई थी।
हत्या के आरोपी निलंबित बीजेपी नेता का होटल डायनामाइट से गिराया
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 4 Jan, 2023
मिश्री चंद गुप्ता के 5 मंजिला आलीशान होटल को गिराने के लिए जिला प्रशासन ने डायनामाइट का इस्तेमाल किया। इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखता है कि कुछ ही सेकंड में जयराम पैलेस नाम का यह आलीशान होटल ताश के पत्तों की तरह ढह गया। लेकिन होटल क्यों गिराया गया?

इस मामले में मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के लोगों पर जगदीश की हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया था।
स्थानीय लोगों ने मिश्री चंद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।