मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीजेपी के एक निलंबित नेता के होटल को जिला प्रशासन ने डायनामाइट लगाकर गिरा दिया। निलंबित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता जगदीश यादव की हत्या के मामले में अभियुक्त है। सागर जिले में बीती 22 दिसंबर को जगदीश यादव नाम के शख्स को कार ने कुचल दिया था। जिससे जगदीश की मौत हो गई थी।