सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी में हरियाणा अभी भी टॉप पर है। बीजेपी शासित इस राज्य में हर तीसरा शख्स बेरोजगार है। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तो विदेशों में हरियाणा के लोगों को रोजगार दिलाने के वादे और दावे करते रहे हैं। हरियाणा की दो एजेंसियों ने राज्य के बेरोजगारों से पिछले 8 वर्षों में फॉर्म भरवाने के नाम पर 205 करोड़ रुपये वसूले हैं।

पीटीआई के मुताबिक सीएमआईई ने दिसंबर 2022 का आंकड़ा जारी कर दिया है। उसके मुताबिक देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.3% हो गई है, जो 2022 में सबसे अधिक है। सीएमआईई के आंकड़ों में कहा गया है कि नवंबर के दौरान बेरोजगारी की दर 8% थी, जबकि सितंबर में यह सबसे कम 6.43% थी और अगस्त में 8.28% पर दूसरे उच्चतम स्तर पर थी।