दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। इसलिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य दलों के सैकड़ों उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ अपने पर्चे दाखिल किए। एमसीडी के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।
MCD चुनाव: बीजेपी, कांग्रेस और आप के उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
- दिल्ली
- |
- |
- 14 Nov, 2022
एमसीडी के चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त टक्कर है। 2017 के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार मिली थी लेकिन इस बार उसने जीत का दम भरा है। क्या अरविंद केजरीवाल आप को जिता पाएंगे?

एमसीडी का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलावा छोटे दलों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।
2017 में जब एमसीडी के 272 वार्डों में चुनाव हुआ था तो बीजेपी को 181 वार्डों में जीत मिली थी जबकि आम आदमी पार्टी को 48, कांग्रेस को 30 और अन्य को 11 वार्डों पर जीत मिली थी।