दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ पार्टी के ही कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की और उन्हें दौड़ा लिए जाने के वीडियो के बाद दिल्ली की सियासत गर्म है। वीडियो में लगाए गए आरोपों के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को जबरदस्त ढंग से घेर लिया है।
एमसीडी चुनाव: बढ़ रही हैं आम आदमी पार्टी की मुश्किलें?
- दिल्ली
- |
- |
- 22 Nov, 2022
विधायक गुलाब सिंह यादव को दौड़ा लिए जाने का वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने एक कार्टून जारी कर कहा है कि ईमानदारी की आड़ में आम आदमी पार्टी में अवैध वसूली चल रही है। आम आदमी पार्टी एमसीडी के चुनाव में पूरा जोर लगा रही है। लेकिन बीजेपी के लगातार हमलों और स्टिंग ने उसे कुछ हद तक परेशान जरूर कर दिया है।

बीते कुछ दिनों से बीजेपी के द्वारा जारी किए जा रहे ताबड़तोड़ स्टिंग के कारण आम आदमी पार्टी की मुश्किलें वैसे ही बढ़ी हुई हैं लेकिन विधायक गुलाब सिंह यादव पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुमित शौकीन द्वारा 1 करोड़ रुपए नकद दिए जाने के आरोप के बाद ईमानदार राजनीति का दावा करने वाली यह पार्टी निश्चित रूप से घिर गई है।
कार्टून से बोला हमला
सुमित शौकीन के आरोप और विधायक को दौड़ा लिए जाने का वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने एक कार्टून जारी कर कहा है कि ईमानदारी की आड़ में आम आदमी पार्टी में अवैध वसूली चल रही है। इस कार्टून में अरविंद केजरीवाल को हम कट्टर ईमानदार हैं जी, कहते हुए दिखाया गया है। बताना होगा कि एमसीडी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को 10 गारंटियां दी हैं।