गुजरात में मतदान शुरू होने से पहले भावना का ‘ब्रह्मास्त्र’ बीजेपी ने चल दिया है। मौका कांग्रेस ने दिया है या कि मौका बीजेपी ने ढूंढ़ लिया है- इस पर दो मत हो सकते हैं। लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को ‘नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करने का मुद्दा’ एक संपूर्ण पैकेज के रूप में मतदाताओं के समक्ष परोसा जा चुका है।