लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा एनडीए का कुनबा बढ़ाने की कोशिश में है। इसी बीच पिछले कई दिनों से अटकलें लग रही हैं कि भाजपा और बीजेडी के बीच गठबंधन हो सकता है। वहीं अब खबर आ रही है कि सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच पेंज फंस गया है। 


सूत्रों का कहना है कि इन दोनों दलों के बीच पुरी और भुवनेश्वर सीट को लेकर सहमति बनती नहीं दिख रही है।  सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद गठबंधन को लेकर हो रही बातचीत अब थम सी गई है।