हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका!
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 9, 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला भाजपा में शामिल हुए#SureshPachouri #Congress #LokSabhaElections @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/ZxI9vQwryA
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सुरेश पचौरी कांग्रेस खेमे का बड़ा ब्राम्हण चेहरा रहे। पचौरी को कुशल संगठक माना जाता है, लेकिन सीधी चुनावी राजनीति में सफलता उन्हें नहीं मिल पायी। पार्टी ने भोपाल लोकसभा सीट पर उन्हें उमा भारती के सामने आजमाया था, लेकिन करारी हार का सामना पचौरी को करना पड़ा था। भोजपुर विधानसभा सीट से भी कांग्रेस ने पचौरी को विधायक का टिकट दिया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पचौरी के जाने से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सीधा कोई नुकसान होगा, इसकी संभावनाएं कदापि नहीं हैं। लेकिन कांग्रेस अपने ही पार्टी के बड़े नेताओं को भी अपने साथ नहीं रख पा रही है, यह संदेश सुरेश पचौरी के भाजपा में जाने से जरूर चला गया है। राजनीतिक तौर पर कांग्रेस को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन एक माहौल जरूर बन रहा है कि कांग्रेस में बड़े नेता भाग रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यह टिप्पणी भी की- आगे आगे राहुल गांधी, पीछे पीछे कांग्रेस साफ।
भाजपाई बनने के बाद पचौरी ने क्या कहाः उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने एक समय नारा लगाया था, जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर, कांग्रेस इससे पलट गई है।’ उन्होंने कहा, ‘सेना के कामकाज पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाये जाते, लेकिन लगाये गये। यह उचित नहीं मानता।’ रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा देने की कांग्रेस की बात से मुझे आघात पहुंचा। अयोध्या का ताला किसने खोला। इसका प्रत्यक्षदर्शी हूं। बावजूद इसके आमंत्रण को ठुकराना समझ नहीं आया।’ सुरेश पचौरी ने कहा, ‘तत्कालीन प्रधानमंत्री ने मुझे भेजा था, धर्माचार्यों के पास मेरे पास पत्र है। प्रमाण हैं। इस सबके बाद निमंत्रण पत्र अस्वीकार करना गले नहीं उतरा।’ पचौरी ने कहा धार्मिक निर्णय उद्वेलित करने वाले हो रहे थे। राम के अनदार पर कांग्रेस को छोड़ने का फैसला लिया। राख के ढेर पर शोले है न अंगारे हैं, कुछ तो बात होगी जो हम बेवफा हो गए। सुरेश पचौरी ने कहा, ‘मैं बिना शर्त भाजपा में आया हूं, पद की लालसा में नहीं। पद की लालसा कभी कांग्रेस में भी नहीं की।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें